संत श्री आशारामजी बापू को नही जानने वालो के लिए !!!
१ . ये वही संत है जिन्होने वर्ल्ड रिलीजियस पार्लियामेंट, शिकागो (१९९३) में भारत का नेतृत्व किया था ।
२.ये वही संत है जिसने गुजरात के भुज- कच्छ, छत्तीसगढ़ , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में हजारों हिन्दू से धर्मांतरित ईसाईयों को पुन्ह हिन्दू बनाया ।
३. ये वही संत है जिसके प्रेरणा से १८००० बालसंस्कार केंद्र विश्व के कोने-कोने में चलाये जा रहे हे ।
४. ये वही संत है जिनकी प्रेरणा से विभिन्न राज्यों में बड़ी-बड़ी गौशालाओं का संचालन हो रहा है, जिनमें कत्लखाने ले जाने से रोकी गयीं हजारों गायों की सेवा की जा रही है।
और भी कई सामाजिक दैवी कार्य किये है देश धर्म के लिए ,,,, कहा तक लिखा जाये बस समझाने वालो के लिए इशारा ही काफी है और विस्तार से जानने के लिए आप इस वेबसाइट www.ashram.org पर जाके पूरी सच्चाई जान पढ़ देख समझ सकते है ।
No comments:
Post a Comment