हिंदू
साधु-संत एवं संगठनों पर लगातार मिडिया, प्रेस एवं सरकारी स्तर से जो हमले हो
रहे हैं इन सबके पीछे वास्तविक कारण क्या है पता है…???
“हिंदू
धर्म व हिंदू साधुओं के प्रति हिंदुओं की आस्था, श्रद्धा समाप्त करके भारत को पूर्ण रूप
से गौ-माँस भक्षी, अनैतिक जीवन प्रणाली की शिक्षा देनेवाले ईसाई धर्म में धर्मान्तरित
करना । “ यह तभी संभव है जब आपकी आस्था एवं विश्वास टूट जायेगा । अरबों रुपये खर्च
करके हमारे ही लोगों में से कुत्सित मन बुद्धिवाले भाड़े के तथा भगेडू लोगों को खड़ा
करके मनगढ़त आरोपों को थोप कर खरीदी हुई मीडिया के द्वारा, जो कि अत्यंत प्रभावी साधन है, लोगों को गुमराह किया जाता है ।
” हिंदुओं
! कब जागोगे ? पूर्ण
विनाश के बाद ??? “
No comments:
Post a Comment