slide

Friday, 21 February 2014

पूज्य बापूजी निर्दोष है (Pujya Asaram Bapuji Is Innocent ) – 57



पूज्य बापूजी पर पहले भी कुछ-न-कुछ झूठे आरोप लगाये गये थे, जिनको सर्वोच्च न्यायालय ने निरस्त किया ।
मैं उन बिकाऊ समाचार देनेवालों से पूछना चाहता हूँ कि ‘जब बापू पर झूठा आरोप लगाया गया, आपने बवंडर खडा किया था लेकिन जब उनको निर्दोष घोषित किया गया तो आपने उनके पक्ष में एक पंक्ति भी क्यों नहीं बोली ? २ मिनट भी क्यों नहीं दिखाया ?
जो भी षड्यंत्रकारी पूज्य बापूजी के खिलाफ षड्यंत्र में शामिल हैं, बहुत जल्द उनका पर्दाफाश होनेवाला है ।
-स्वामी स्वामी श्री ओमजी महाराज, अध्यक्ष, ‘हिन्दू राष्ट्रनिर्माण महासंघ’, अध्यक्ष, ‘हिन्दू राष्ट्रनिर्माण महासंघ’


No comments:

Post a Comment